यह नोट्स 10वी कक्षा 2024-25 Hiranpur +2 school के बच्चो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये एक बोर्ड कक्षा हैं। छात्रो के उपर काफी दबाव रहता हैं और वे एक्जाम के दिनो मे काफी तनाव से भी गुजरते है। परंतु अगर उन्हे एक बढ़िया नोट्स मिल जाए तो ये उनके लिए काफी मददगार साबित होगा। छात्रो के इसी तनाव को कम करने के लिय एवं उनके बोर्ड एक्जाम की तैयारी में सहायता के लिए हमने यहाँ पर एनसीईआरटी कक्षा 10 MATH का नोट्स दिया हैं। इस नोट्स को बहुत ही अनुभव द्वारा तैयार किया गया हैं। Regarding by - Mukesh Sir Hiranpur,Ph-9955814670/9973943536

Sunday, June 9, 2019

अभ्यास 3.4 Part 2

अभ्यास 3.4 Part 2

प्रश्न 2: निम्न समस्याओं में रैखिक समीकरणों के युग्म बनाइए और उनके हल (यदि उनका अस्तित्व हो) विलोपन विधि से ज्ञात कीजिए।
(a) यदि हम अंश में 1 जोड़ दें तथा हर में से 1 घटा दें, तो भिन्न 1 में बदल जाती है। यदि हर में 1 जोड़ दें, तो यह ½ हो जाती है। वह भिन्न क्या है?
उत्तर: मान लीजिए कि अंश x है हर y है। प्रश्न के अनुसार;
x+1y-1=1
या, x+1=y-1
या, y=x+2
या, y-x=2
दूसरे शर्त से निम्नलिखित समीकरण बनता है;
xy+1=12
या, 2x=y+1
या, y=2x-1
या, 2x-y=1
या, -y+2x=1
पहले और दूसरे समीकरण को जोड़ने पर;
y-x+(-y+2x)=2+1
या, y-x-y+2x=3
या, x=3
पहले समीकरण में x का मान रखने पर;
yx=2
या, y3=2
या, y=5
इसलिए अभीष्ट भिन्न =35

(b) पाँच वर्ष पूर्व नूरी की आयु सोनू की आयु की तीन गुनी थी। दस वर्ष पश्चात, नूरी की आयु सोनू की आयु की दो गुनी हो जाएगी। नूरी और सोनू की आयु कितनी है?
उत्तर: मान लीजिए कि नूरी की आयु = x है और सोनू की आयु = y है। इससे निम्नलिखित समीकरण बनते हैं।
पाँच वर्ष पहले;
नूरी की आयु =x5 और सोनू की आयु =y5
x5=3(y5)
या, x5=3y15
या, x=3y-15+5
या, x=3y-10 ………(1)
आज से दस वर्ष बाद;
नूरी की आयु =x+10 और सोनू की आयु =y+10
x+10=2(y+10)
या, x+10=2y+20
या, x=2y+20-10
या, x=2y+10 …….(2)
दोनों समीकरण से;
या, 3y-10=2y+10
या, 3y=2y+10+10=2y+20
या, y=20
इसलिए, x=2y+10=50
नूरी की आयु = 50 वर्ष और सोनू की आयु = 20 वर्ष
(c) दो अंकों की संख्या के अंकों का योग 9 है। इस संख्या का नौ गुना, संख्या के अंकों को पलटने से बनी संख्या का दो गुना है। वह संख्या ज्ञात कीजिए।
उत्तर: मान लीजिए कि एक अंक x है और दूसरा अंक y है।
x+y=9 ……..(2)
दी गई संख्या को इस प्रकार लिखा जा सकता है;
10x+y
अंकों पलटने से मिलने वाली संख्या को इस प्रकार लिखा जा सकता है;
10y+x
प्रश्न के अनुसार;
9(10x+y)=2(10y+x)
या, 90x+9y=20y+2x
या, 90x2x=20y9y
या, 88x=11y
या, 88x11y=0 …….. (2)
पहले समीकरण को 11 से गुना करने पर;
11x+11y=99
इस समीकरण को दूसरे समीकरण से जोड़ने पर;
88x11y+11x+11y=99
या, 99x=99
या, x=1
पहले समीकरण में x का मान रखने पर;
x+y=9
या, 1+y=9
या, y=8
इसलिए अभीष्ट संख्या = 18

(d) मीना 2000 रु निकालने के लिए एक बैंक गई। उसने खजाँची से 50 रु तथा 100 रु के नोट देने के लिए कहा। मीना ने कुल 25 नोट प्राप्त किए। ज्ञात कीजिए कि उसने 50 रु और 100 रु के कितने कितने नोट प्राप्त किए।
उत्तर: मान लीजिए कि 50 रु के नोट की संख्या = x है और 100 रु के नोट की संख्या = y है।
नोटों की कुल संख्या =x+y=25 ……..(1)
कुल राशि =50x+100y=2000 …….. (2)
पहले समीकरण को 50 से गुना करने पर;
50x+50y=1250
इस समीकरण को दूसरे समीकरण से घटाने पर;
50x+100y50x50y=20001250
या, 50y=750
या, y=15
पहले समीकरण में y का मान रखने पर;
x+y=25
या, x+15=25
या, x=10
इसलिए 50 रु के नोट की संख्या = 10 और 100 रु के नोट की संख्या = 15
(e) किराए पर पुस्तक देने वाले किसी पुस्तकालय का प्रथम तीन दिनों का एक नियत किराया है तथा उसके बाद प्रत्येक अतिरिक्त दिन का अलग किराया है। सरिता ने सात दिनों तक एक पुस्तक रखने के लिए 27 रु अदा किए, जबकी सूसी ने एक पुस्तक पाँच दिनों तक रखने के लिए 21 रु अदा किए। नियत किराया तथा प्रत्येक अतिरिक्त दिन का किराया ज्ञात कीजिए।
उत्तर: मान लीजिए कि नियत किराया = x है और तिन दिनों के बाद प्रतिदिन का किराया = y है।
सरिता द्वारा दी गई राशि;
x+4y=27 …… (1)
सूसी द्वारा दी गई राशि;
x+2y=21 …….. (2)
पहले समीकरण से दूसरे समीकरण को घटाने पर;
x+4yx2y=2721
या, 2y=6
या, y=3
दूसरे समीकरण में y का मान रखने पर;
x+2y=21
या, x+2x3=21
या, x=216=15
इसलिए तीन दिनों का नियत किराया = 15 रु और तीन दिनों के बाद प्रतिदिन का किराया = 3 रु

No comments:

Post a Comment

निर्देशांक ज्यामिति अभ्यास 7.1 Part 4 प्रश्न 6: निम्नलिखित बिंदुओं द्वारा बनने वाले चतुर्भुज का प्रकार (यदि कोई है तो) बताइए तथा अपने ...