यह नोट्स 10वी कक्षा 2024-25 Hiranpur +2 school के बच्चो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये एक बोर्ड कक्षा हैं। छात्रो के उपर काफी दबाव रहता हैं और वे एक्जाम के दिनो मे काफी तनाव से भी गुजरते है। परंतु अगर उन्हे एक बढ़िया नोट्स मिल जाए तो ये उनके लिए काफी मददगार साबित होगा। छात्रो के इसी तनाव को कम करने के लिय एवं उनके बोर्ड एक्जाम की तैयारी में सहायता के लिए हमने यहाँ पर एनसीईआरटी कक्षा 10 MATH का नोट्स दिया हैं। इस नोट्स को बहुत ही अनुभव द्वारा तैयार किया गया हैं। Regarding by - Mukesh Sir Hiranpur,Ph-9955814670/9973943536

Sunday, June 9, 2019

अभ्यास 3.2 Part 4

NCERT अभ्यास 3.2 Part 4

प्रश्न 5: एक आयताकार बाग, जिसकी लंबाई, चौड़ाई से 4 मी अधिक है, का अर्धपरिमाप 36 मी है। बाग की विमाएँ ज्ञात कीजिए।
उत्तर: मान लीजिए कि बाग की चौड़ाई = x लम्बाई = y है। इसलिये, प्रश्न के अनुसार;
x+4=y ……..(1)
x+y=36 ………(2)
समीकरण (1) से y का मान समीकरण (2) में रखने पर;
x+x+4=36
या, 2x+4=36
या, 2x=32
या, x=16
इसलिए, y=x+4=16+4=20
इसलिए, लम्बाई = 20 m और चौड़ाई = 16 m

प्रश्न 6: एक रैखिक समीकरण 2x+3y8=0 दी गई है। दो चरों में एक ऐसी और रैखिक समीकरण लिखिए ताकि प्राप्त युग्म का ज्यामितीय निरुपण जैसा कि
(a) प्रतिच्छेद करती रेखाएँ हों
उत्तर: प्रतिच्छ्दे करती रेखाओं के लिए रैखिक समीकरण को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होगी।
a1a2b1b2
इस शर्त को पूरा करने वाली एक अन्य समीकरण प्राप्त करने के लिये x के कोएफिशिएंट को किसी एक संख्या से गुणा कीजिए और y के कोएफिशिएंट को किसी अन्य संख्या से गुणा कीजिए। ऐसा ही एक समीकरण इस प्रकार से है।
4x+4y8=0
(b) समांतर रेखाएँ हों
उत्तर: समांतर रेखाएँ प्राप्त करने के लिये रैखिक समीकरणों को निम्न शर्तें पूरी करनी होगी।
a1a2=b1b2c1c2
इस शर्त को पूरा करने के लिये x और y के कोएफिशिएंट को किसी एक संख्या से गुणा कीजिए, और कॉन्स्टैंट पद को किसी अन्य संख्या से गुणा कीजिए। ऐसा ही एक समीकरण इस प्रकार से है।
4x+6y12=0

(c) संपाती रेखाएँ हों
उत्तर: संपाती रेखाएँ प्राप्त करने के लिये रैखिक समीकरणों को निम्न शर्तें पूरी करनी होगी।
a1a2=b1b2=c1c2
इस शर्त को पूरा करने के लिए पूरे समीकरण को किसी एक संख्या से गुणा कीजिए। ऐसा ही एक समीकरण इस प्रकार है।
4x+6y16=0
प्रश्न 7: समीकरणों xy+1=0 और 3x+2y12=0 का ग्राफ खींचिए। x-अक्ष और इन रेखाओं से बने त्रिभुज के शीर्षों के निर्देशांक ज्ञात कीजिए और त्रिभुजाकार पटल को छायांकित कीजिए।
उत्तर: दिये गये रैखिक समीकरणों के युग्म से निम्न ग्राफ खींचा जा सकता है।

त्रिभुज के शीर्षों के निर्देशांक हैं; (-1, 0), (2, 3) और (4, 0)

No comments:

Post a Comment

निर्देशांक ज्यामिति अभ्यास 7.1 Part 4 प्रश्न 6: निम्नलिखित बिंदुओं द्वारा बनने वाले चतुर्भुज का प्रकार (यदि कोई है तो) बताइए तथा अपने ...